मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी की फिजाओं में धीरे-धीरे घुल रही ठंडक, 4 दिन बाद पूरे शबाब पर आएगी ठंड - Cold will increase

आने वाले 2 से 4 दिनों बाद राजधानी भोपाल में ठंड बढ़ जाएगी. फिलहाज मौसम का मिजाज दिन में गर्म और रात के वक्त नरम नजर आ रहा है.

राजधानी की फिजाओं में धीरे-धीरे घुली ठंडक

By

Published : Nov 15, 2019, 11:31 AM IST

Updated : Nov 15, 2019, 1:12 PM IST

भोपाल। आने वाले दो दिन राजधानी भोापल में ठंड बढ़ने की संभावना है. फिलहाल शहर के मौसम का मिजाज नरम और गरम चल रहा है. दिन में धूप के कारण गर्मी का एहसास हो रहा है तो वहीं रात में ठंड का अहसास होने लगता है. हालांकि जितनी रफ्तार के साथ नवंबर में पारा गिरना चाहिए अब तक ऐसा नहीं हुआ है.

राजधानी की फिजाओं में धीरे-धीरे घुली ठंडक

दो दिन बाद तापमान में आएगी गिरावट
राजस्थान पर बने प्रति चक्रवात के असर से आसमान में मध्यम स्तर के बादल छा रहे हैं. वातावरण में नमी बरकरार रहने से शहर में अपेक्षाकृत ठंड नहीं बढ़ पा रही है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने 2 दिन के बाद रात के तापमान में गिरावट होने की संभावनाएं जताई हैं.

क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम विभाग के मुताबिक दिन का तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम रहा. वहीं बुधवार-गुरुवार की रात का तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. ये सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है.

इस वजह से नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड
हवा की दिशा उत्तरी नहीं होने के कारण राजधानी सहित प्रदेश में अपेक्षाकृत ठंड नहीं पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दो-तीन दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आनी शुरू हो जाएगी. फिलहाल शहर के मौसम में कोई खास परिवर्तन दिखाई नहीं देगा.

17 नवंबर के बाद तापमान में आएगी गिरावट
आने वाले दिनों में दिन के तापमान में हल्की गर्मी महसूस की जाएगी तो वहीं रात में ठंडी हवाओं का एहसास जरूर होता रहेगा. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बर्फबारी शुरू हो गई है. इसके कारण 17 नवंबर के बाद से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी. तापमान के 3- 4 डिग्री तक नीचे गिरने की संभावना है. इसके बाद ही सर्दी पूरे शबाब पर दिखाई देगी.

Last Updated : Nov 15, 2019, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details