भोपाल। प्रदेश में इन दिनों सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है, राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां भी ठंड का सितम लगातार जारी है, पूरे प्रदेश में पारा लगातार गिर रहा है कहीं तापमान 10 डिग्री तक भी पहुंच गया है. अधिकतम तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है.
एमपी में जारी रहेगा ठंड का सितम, ग्वालियर-भोपाल भी हो सकते हैं कोल्ड डे में शामिल - तापमान में गिरावट
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलो को कोल्ड डे में शामिल होने की संभावना जताई है. साथ ही बताया की कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि इंदौर संभाग को छोड़कर पूरे प्रदेश में कोहरा देखने को मिल रहा है. जो आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेगा साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि जो तापमान दिन में बना हुआ है वह आने वाले दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा. जबलपुर और होशंगाबाद संभाग में मौसम विभाग ने हल्की फुल्की बारिश होने की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया है की अगले 24 घंटे में प्रदेश में ठंड और बढ़ सकती है. न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी. वहीं कोल्ड डे में ग्वालियर, सागर, रायसेन, उज्जैन, भोपाल जिले भी शामिल हो सकते हैं.