मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के कई जिलों में फिर शीत लहर का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा, लेकिन अब प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का दौर आज से शुरू हुआ. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के लिए अलर्ट जारी किया है.

Cold wave starts in many districts of the state
प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर का दौर शुरू

By

Published : Feb 9, 2020, 7:15 PM IST

भोपाल। पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश का मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा, वहीं प्रदेश के कई जिलों में आज से फिर शीतलहर का दौर शुरू हो गया है. जिसके लिए मौसम विभाग ने कहीं-कहीं अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही सबसे कम तापमान 5℃ रीवा, बैतूल, रायसेन और उमरिया में दर्ज किया गया.

प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर का दौर शुरू

मौसम के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विशेषज्ञ जी. डी. मिश्रा ने बताया की अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने जबलपुर, शहडोल, रीवा, बैतूल और सागर में शीतलहर के लिए अलर्ट जारी किया है.

इसके अलावा छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, छतरपुर, टीकमगढ़, बैतूल, भोपाल, शाजापुर, उज्जैन, गुना में शीतल दिन रहेगा. आगे के अनुमान के मुताबिक आने वाले 2 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, फिलहाल न्यूनतम तापमान शहडोल, जबलपुर और भोपाल में कम हुए हैं.

वहीं राजधानी भोपाल की बात करें तो आज राजधानी में अच्छा मौसम रहा वही कल भी मौसम के बेहतर रहने की संभावना है. आज का न्यूनतम तापमान 8℃ और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details