भोपाल।उत्तर की सर्द हवाएं मध्य प्रदेश में लगातार कहर बरपा रही हैं. समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. राजधानी समेत 25 जिलों में रात का तापमान 8 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. वहीं दतिया के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जो 2.9 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है.
एचएस पांडे, मौसम वैज्ञानिक प्रदेश के पूरे भाग में सर्द हवाओं का जमकर असर देखने को मिल रहा है. मंगलवार के दिन तापमान सबसे कम रिकॉर्ड दर्ज किया गया. वहीं इंदौर और धार जिले में सीवियर कोल्ड-डे रहा.
उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं का अहसास राजधानी में ज्यादा देखने को मिल रहा है, जो कुछ दिनों तक इसी तरह जारी रह सकता है. मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि इंदौर शहर में दिन का तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम रहा. वहीं राजधानी में दिन भर खासी ठंडक रही.
इन जिलों मे रहेगा सबसे ज्यादा असर
प्रदेश के 25 स्थानों पर आज का तापमान 3 डिग्री से 10 डिग्री सेल्सियस तक रहा. पचमढ़ी का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. वहीं कोल्ड वेव की स्थिति दतिया, धार और ग्वालियर जिले में बनी हुई है. इसी के साथ बुधवार को दिन भर भोपाल, ग्वालियर चंबल संभाग, उज्जैन, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, शाजापुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, सीहोर, रायसेन सहित इंदौर जिले में शीतलहर बनने की आशंका जताई जा रही है.
नए साल के पहले हफ्ते में हो सकती है बारिश
हवाओं की दिशा नए साल में बदलने की आशंका है. 2 जनवरी 2021 से तापमान में बढ़ोतरी होगी. 3 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है. इसके असर से निचले स्तर पर हवा पूर्वी चलेगी, तो ऊपरी हवाएं पश्चिमी होगी. उत्तरी हिस्सों से कैरिबियन सागर से उठने वाली हवाओं से टकराव की स्थिति बनने के बाद उत्तरी हिस्सों में बारिश की स्थिति बनेगी, जबकि अन्य हिस्सों में बादल छाएंगे. इसके अलावा ग्वालियर चंबल और उज्जैन संभाग में हल्की बूंदा बांदी के आसार साल के पहले सप्ताह में देखने को मिलेंगे.