भोपाल। हिमालय में भारी बर्फबारी के बाद पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है, वहीं उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने प्रदेश में भी कंपकंपा देने वाली ठंड बढ़ा दी है, जिसने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बैतूल में दर्ज किया गया है, वहीं राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 5 डिग्री कम रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार शाम से ही 10 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी हवाएं चल रही है. उत्तर भारत में भीषण ठंड पड़ रही है, इसी के चलते वहां से आ रही सर्द हवाओं से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को भी ठंड के तेवर तीखे बने रहने की पूरी संभावना है.