भोपाल। राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में ठंड पड़नी शुरू हो गई है, बीते दिनों हुई हल्की बारिश का असर दिखने लगा है, तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बर्फबारी और हवा की दिशा उत्तरी होने से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगी है.
अधिकतम तापमान में 28.4 डिग्री सेल्सियस पर थम गया है, यह सामान्य से 1 डिग्री कम रहा है. शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा है. वहीं राजधानी का रात्रि कालीन अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.