मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी सहित पूरे प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक, तापमान में दर्ज की गई गिरावट - bhopal news

राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण वहां जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. जिसका असर प्रदेश के तापमान पर हुआ है.

राजधानी में ठंड

By

Published : Nov 10, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Nov 10, 2019, 9:20 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में ठंड पड़नी शुरू हो गई है, बीते दिनों हुई हल्की बारिश का असर दिखने लगा है, तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बर्फबारी और हवा की दिशा उत्तरी होने से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगी है.

राजधानी में ठंड बढ़ी

अधिकतम तापमान में 28.4 डिग्री सेल्सियस पर थम गया है, यह सामान्य से 1 डिग्री कम रहा है. शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा है. वहीं राजधानी का रात्रि कालीन अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में जम्मू- कश्मीर क्षेत्र पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण वहां जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. साथ ही वर्तमान में हवा का रुख उत्तरी होने से प्रदेश में सर्द हवाओं का दखल लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर चक्रवाती तूफान 'महा' और 'बुलबुल' का असर समाप्त होने के चलते आसमान में बादल छट गए हैं.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आनेवाले दिनों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी. दिन भर धूप रहने के बाद शाम को वातावरण में हल्की हवा चलने से ठंड का एहसास शनिवार से ही शुरू हो गया है. हालांकि, अभी भी वातावरण में काफी नमी बरकरार है.

Last Updated : Nov 10, 2019, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details