भोपाल। मध्यप्रदेश के हर जिले में पुलिस कर्मियों के लिए को-ऑपरेटिव कॉफी हाउस खोले जाएंगे, जिनमें सस्ती दरों पर खानपान की सामग्रियां मुहैया कराई जाएंगी. आज राजधानी में हुई राज्य स्तरीय संयुक्त पुलिस परामर्श दात्री परिषद की बैठक में डीजीपी वीके सिंह ने को-ऑपरेटिव हाउस खोले जाने की बात कही है, उन्होंने कहा कि पुलिस के अनुशासन के लिए कल्याणकारी गतिविधियां जरूरी है.
राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय संयुक्त पुलिस परामर्श दात्री परिषद की बैठक हुई इस बैठक में प्रदेश पुलिस के मुखिया वीके सिंह समेत विभाग के आला अधिकारियों ने शिरकत की. इस दौरान डीजीपी वीके सिंह ने कहा कि हर जिले में को-ऑपरेटिव कॉफी हाउस यानी कि कैंटीन खोली जाएंगी, जिनमें पुलिसकर्मियों को सस्ते दरों पर खानपान की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.