मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसवालों के लिए हर जिले में खुलेगी कैंटीन, सस्ती दरों पर मिलेगी सामग्री - सस्ती दरों पर

प्रदेश के प्रत्येक जिले में पुलिस वालों के लिए को-ऑपरेटिव कॉफी हाउस खोले जाएंगे, जिनमें सस्ती दरों पर खानपान की सामग्रियां मुहैया कराई जाएंगी.

पुलिस मुख्यालय , भोपाल

By

Published : Aug 28, 2019, 12:04 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के हर जिले में पुलिस कर्मियों के लिए को-ऑपरेटिव कॉफी हाउस खोले जाएंगे, जिनमें सस्ती दरों पर खानपान की सामग्रियां मुहैया कराई जाएंगी. आज राजधानी में हुई राज्य स्तरीय संयुक्त पुलिस परामर्श दात्री परिषद की बैठक में डीजीपी वीके सिंह ने को-ऑपरेटिव हाउस खोले जाने की बात कही है, उन्होंने कहा कि पुलिस के अनुशासन के लिए कल्याणकारी गतिविधियां जरूरी है.


राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय संयुक्त पुलिस परामर्श दात्री परिषद की बैठक हुई इस बैठक में प्रदेश पुलिस के मुखिया वीके सिंह समेत विभाग के आला अधिकारियों ने शिरकत की. इस दौरान डीजीपी वीके सिंह ने कहा कि हर जिले में को-ऑपरेटिव कॉफी हाउस यानी कि कैंटीन खोली जाएंगी, जिनमें पुलिसकर्मियों को सस्ते दरों पर खानपान की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.

राज्य स्तरीय संयुक्त पुलिस परामर्श दात्री परिषद की बैठक के बाद पुलिस अधिकारी


बैठक में डीजीपी ने ये भी कहा कि पुलिसकर्मियों की समस्याओं का समाधान नहीं होने के चलते तनाव में रहते हैं, इसलिए अधिकारी थानों के निरीक्षण के दौरान सैनिक सम्मेलन आयोजित कर पुलिस जवानों की समस्याओं का समाधान भी करेंगे.


डीजीपी वीके सिंह ये भी कहा कि हर जिले में पुलिस आवासीय कॉलोनियों की वेलफेयर एसोसिएशन बनाई जाए, जवानों का तनाव कम करने के लिए योग और अन्य गतिविधियां भी संचालित की जाएं उन्होंने बैठक में ये भी कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग के लिए हमारी सोच भी स्मार्ट होनी चाहिए. उन्होंने पुलिस बल के विशेष वेतन भत्ता पौष्टिक आहार वाहन और वर्दी भत्तों में बढ़ोतरी से संबंधित प्रस्तावों पर बैठक में विस्तार से चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details