मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ-दिल्ली के बीच चलेगी नई तेजस एक्सप्रेस, मिलेगी ये सुविधाएं

शुक्रवार को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 'तेजस एक्सप्रेस' को लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

'तेजस एक्सप्रेस' को सीएम योगी आदित्यानाथ ने दिखाई हरी झंड़ी

By

Published : Oct 4, 2019, 8:56 AM IST

लखनऊ/भोपाल:पिछले कई माह से रैक पर खड़ी 'तेजस एक्सप्रेस' अब कल से लखनऊ-दिल्ली ट्रैक पर फर्राटा भरती हुई नजर आएगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके लिए गुरुवार देर शाम तक रेलवे और आईआरसीटीसी के अफसर लखनऊ जंक्शन पर तैयारियों का जायजा लेते रहे. शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे 'तेजस एक्सप्रेस' लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 से रवाना की जाएगी.

'तेजस एक्सप्रेस' को सीएम योगी आदित्यानाथ ने दिखाई हरी झंड़ी

इसे भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस : जम्मू-कश्मीर में मुस्तैद है रेलवे सुरक्षा बल, जानें क्या हैं इंतजाम

प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

  • 4 अक्टूबर को 'तेजस एक्सप्रेस' पटरी पर दौड़ती नजर आएगी.
  • इसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
  • इस कार्यक्रम में सीएम योगी, राज्यसभा सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेई, लखनऊ से सांसद कौशल किशोर शामिल होंगे.
  • इस स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखने के लिए यहां पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी.
  • यहां लगी एलईडी पर तेजस की खूबियों को प्रदर्शित किया जाएगा.

इन दिनों संचालित होगी 'तेजस एक्सप्रेस'
आपको बताते चलें कि 4 अक्टूबर को जहां 'तेजस एक्सप्रेस' सुबह 9:30 बजे दिल्ली के लिए जाएगी. वहीं 6 अक्टूबर से यह सुबह 6:10 बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए जाएगी. सप्ताह में 6 दिन तेजस ट्रेन का संचालन होना है. मंगलवार को 'तेजस एक्सप्रेस' संचालित नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें- आने वाले 10 सालों में देश का सबसे विकसित राज्य होगा जम्मू कश्मीर : अमित शाह

यात्रियों को रास आएगा तेजस का सफर
रेलवे और आईआरसीटीसी से जुड़े अधिकारियों को उम्मीद है कि यात्रियों को 'तेजस एक्सप्रेस' का सफर जरूर रास आएगा, क्योंकि यह ट्रेन अत्याधुनिक खूबियों से लैस है.

ट्रेन लेट होने पर लगेगा जुर्माना
'तेजस एक्सप्रेस' की पंक्चुअलिटी का अंदाजा इसी बात से लग रहा है कि इसका संचालन शुरू होने से पहले ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि 'तेजस एक्सप्रेस' ट्रेन के लेट होने पर जुर्माना लगेगा. 1 घंटे लेट होने पर 100 रुपये तो 2 घंटे लेट होने पर 250 रुपये यात्रियों को वापस मिलेंगे. ऐसे में इस ट्रेन के समय पर संचालन की पूरी उम्मीद है, जिसका यात्रियों को फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details