मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने मेधा पाटकर को लिखा पत्र, अनशन खत्म करने का किया अनुरोध, पूर्व CS को भेजा बड़वानी - भोपाल न्यूज

बड़वानी में पिछले नौ दिन से अनशन पर बैठीं नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर को सीएम कमलनाथ ने पत्र लिखा. सीएम ने मेधा पाटकर से अनशन खत्म करने का आग्रह किया है.

सीएम ने मेधा पाटकर को लिखा पत्र

By

Published : Sep 2, 2019, 7:57 PM IST

Updated : Sep 3, 2019, 2:21 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेधा पाटकर को पत्र लिखकर अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया है, नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर पिछले नौ दिनों से डूब प्रभावितों के हितों की रक्षा की मांग को लेकर अनशन पर हैं.

अपने पत्र में सीएम ने मेधा पाटकर से अनशन खत्म करने के आग्रह किया है साथ ही उन्होंने कहा है, कि प्रदेश सरकार डूब प्रभावितों के पूर्ण पुर्नवास के लिए प्रतिबद्ध है.

सीएम ने मेधा पाटकर को लिखा पत्र

सीएम कमलनाथ ने डूब प्रभावितों के सभी दावों के निराकरण के लिए गांवों में शिविर लगाए जाने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी पूरी कोशिश है, कि बांध के गेट खोले जाएं और पूर्ण स्तर तक जल भराव स्थगित रखा जाए. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेघा पाटेकर से चर्चा के लिए पूर्व मुख्य सचिव शरद चंद्र बिहार को बड़वानी भेजा है.

गुजराज सरकार द्वारा सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के बाद जल स्तर को 138 मीटर से ऊपर ले जाने की कोशिश में 192 गांव के हजारों परिवार संकट से घिरते जा रहे हैं. इन लोगों के पुनर्वास की मांग को लेकर नर्मदा चुनौती सत्याग्रह नौवें दिन भी जारी है. सीएम ने पत्र में लिखा है पूर्व में अपात्र घोषित किए गए परिवारों के प्रकरणों को फिर से सर्वे कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Sep 3, 2019, 2:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details