भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयदशमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान रावण दहन के वक्त सीएम शिवराज के साथ पत्नी साधना भी मौजूद रहीं.
सीएम शिवराज ने कुछ इस तरह दी विजयदशमी की शुभकामना - सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयदशमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. रावण दहन के वक्त सीएम शिवराज के साथ पत्नी साधना भी मौजूद रहीं.
शिवराज ने दी विजयदशमी की बधाई
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि विजयादशमी के अवसर पर आज निवास परिसर में रावण दहन कर अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व स्वजनों के साथ मनाया. प्रभु श्रीराम ने जिस तरह रावण का वध कर अधर्म और अहंकार का नाश किया था, उसी तरह आप सबके जीवन से भी विधर्म का नाश हो। सबका मंगल और कल्याण हो, यही कामना है.