मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी किसान सम्मेलन: मध्यप्रदेश के किसानों को थोड़ी देर में संबोधित करेंगे PM मोदी - किसान

रायसेन में आज बीजेपी का किसान सम्मेलन होने वाला है. जिसमें पीएम मोदी प्रदेश के किसानों को वर्चुअली संबोधित करेंगे. वहीं सीएम शिवराज सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में 1600 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे.

PM Modi and CM Shivraj
पीएम मोदी और सीएम शिवराज

By

Published : Dec 18, 2020, 8:50 AM IST

Updated : Dec 18, 2020, 1:46 PM IST

भोपाल। रायसेन में आज प्रदेश स्तरीय कृषि महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन सहित प्रदेश के 20 जिलों में अतिवृष्टि, बाढ़ और कीटव्याधि से खरीफ 2020 की फसलों को हुए नुकसान के लिए प्रभावित 35.50 लाख किसानों के खातों में 1600 करोड़ रुपए की राहत राशि वन क्लिक में ट्रांसफर करेंगे.

इससे पहले सीएम शिवराज ने प्रदेश स्तरीय कृषि महासम्मेलन को लेकर कलेक्टरों की बैठक ली थी. बैठक में सीएम ने बताया था कि कार्यक्रम में 35.50 लाख किसानों को 1600 करोड़ रुपए की राहत राशि का वितरण किया जाएगी. साथ ही पशुपालकों को भी लाभ दिया जाएगा. सीएम ने जिले के कलेक्टरों को कार्यक्रम के बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे.

किसान सम्मेलन की तैयारियां

युद्ध स्तर पर तैयारी

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि इस कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर करें और किसानों को इसके संबंध में सूचना भी पहुंचाए. कृषि महासम्मेलन में करीब 20 हजार किसान शामिल होंगे. इसी तरह के कार्यक्रम ब्लॉक और ग्रामीण स्तर पर भी होंगे. मुख्यमंत्री ने चार स्तरीय विशाल किसान कल्याण कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के कलेक्टर्स से कहा था. कार्यक्रम में कुल 35.50 लाख किसानों को 1600 करोड़ की राहत राशि वितरित की जाएगी. कार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण भी किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दूसरे विभागों की भी मदद ली जाएगाी.

23 हजार पंचायतों में किया जाएगा कार्य्रकम का प्रसारण

किसान कल्याण योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक जिला केंद्र विकासखंड और सभी 23000 पंचायतों में किया जाएगा. शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश कार्यालय से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक ,जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा के अध्यक्ष सहित कई नगर केंद्र के पालक संयोजक और बूथ अध्यक्ष से किसान सम्मेलन को लेकर चर्चा भी की है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन सभी पंचायतों में किसान सम्मेलन के दौरान सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी जुड़े और किसान कल्याण की इस योजना में सहभागी बने.

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

वहीं सीएम शिवराज ने किसान महासम्मेलन को लेकर दो ट्वीट किए हैं, जहां पहले ट्वीट में लिखा है कि प्रिय किसान भाइयों, सौभाग्य का विषय है कि 18 दिसंबर को रायसेन में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2 बजे वर्चुअली संबोधित करेंगे. मेरा सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि वे प्रधानमंत्री को जरूर सुनें.

सीएम ट्वीट

वहीं दूसरे ट्वीट में सीएम ने लिखा है कि मेरे प्रिय किसान भाइयों, हमने आपको वचन दिया था कि आपको बाढ़ से हुई क्षति का पूरा मुआवजा दिलाया जायेगा. 18 दिसंबर को किसान सम्मेलन में सिंगल क्लिक से प्रदेश के 35.50 लाख किसानों के खातों में फसल की क्षति के मुआवजे की पहली किस्त के रूप में 1600 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जायेगी.

सीएम ट्वीट

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान

सम्मेलन को लेकर अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि इन किसान कल्याण कार्यक्रम और सम्मेलनों में सामाजिक दूरी बनाये रखने संबंधी नियम का पालन हो. सभी किसान मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें.उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के संबोधन के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा किसानों को दोपहर लगभग दो बजे संबोधित करेंगे. जिसमें नए कृषि कानूनों के लाभकारी प्रावधानों के संबंध में किसानों को विस्तार से इन सम्मेलनों में जानकारी प्रदान की जाएगी.

Last Updated : Dec 18, 2020, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details