मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नई शिक्षा नीति पर दो दिन का विचार विमर्श, CM करेंगे शुभारंभ - स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार

भोपाल के प्रशासन अकादमी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 5 और 6 मार्च को होगा. सीएम शिवराज इस संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे.

CM
सीएम शिवराज

By

Published : Mar 4, 2021, 9:27 PM IST

भोपाल। भोपाल के प्रशासन अकादमी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 5 और 6 मार्च को किया जा रहा है. इस संगोष्ठी का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इन्दर सिंह परमार ने इसकी जानकारी दी. स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया जा रहा है.

इंदर सिंह परमार,मंत्री

वन प्लांट ए डे: CM शिवराज ने लगाया गूलर का पौधा

इस कार्यक्रम देशभर के प्रख्यात विश्वविद्यालयों के कुलपति शिक्षाविद शिक्षा क्षेत्र के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. जहं पर राष्ट्रीय संगोष्ठी के शिक्षा नीति पर विचार विमर्श किया जाएगा. जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा से जुड़ी सभी संस्थाओं को भेजा जाएगा. नई शिक्षा नीति 2020 में जितना ध्यान संसाधन, स्टूडेंट पर दिया गया. उतना ही ध्यान शिक्षक पर दिया गया. इस कॉन्फ्रेंस में नये शिक्षा नीति पर चिंतन और विचार किया जाएगा. इस 2 दिन के सत्र का शुभारंभ सीएम शिवराज करेंगे. इस दौरान अलग अलग यूनिवर्सिटी के 40 वक़्ता मौजूद रहेंगे.

शिक्षा नीति में सीबीएसई के पेटर्न पर ही हो रहे परिवर्तन

शिक्षामंत्री का कहना है की मध्यप्रदेश सरकार ने शिक्षा का पैर्टन बीएससी के आधार पर लागू किया है. इसके लिए सीबीएसई ने अपने कोर्स में 30% की कटौती की है तो मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपनी शिक्षा नीति में 30% की कटौती की हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details