मध्य प्रदेश

madhya pradesh

संबल योजना के तहत सीएम बांटेंगे अनुग्रह राशि, 3,700 हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

By

Published : Sep 23, 2020, 8:46 AM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल योजना) के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण करेंगे. इस दौरान सीएम 22 जिलों के 3700 हितग्राहियों को 80 करोड़ रुपए की राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों से सीधा संवाद करेंगे.

CM Shivraj
सीएम शिवराज

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश में गरीब कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. सप्ताह के तहत 23 सितंबर को मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल योजना) के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण करेंगे. प्रदेश स्तरीय इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 जिलों के 3700 हितग्राहियों को 80 करोड़ रुपए की राशि सीधे बैंक खाते में वितरण करेंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों से सीधा संवाद करेंगे.

मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल योजना ) के पहले चरण में शिवपुरी ग्वालियर, अशोकनगर, गुना, दतिया, भिंड, मुरैना, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, धार, रायसेन, राजगढ़ विदिशा, अनूपपुर, आगर, मंदसौर, देवास और भोपाल के प्रत्ये‍क जनपद पंचायत, नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इन कार्यक्रम स्थलों पर मुख्यमंत्री के प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. कार्यक्रम में श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं श्रम विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details