मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ उपचुनावः CM कमलनाथ ने किया जीत का दावा, कहा-किए गए विकास कार्यों का पार्टी को मिलेगा समर्थन

प्रदेश के झाबुआ उपचुनाव की तारीख घोषित होने के बाद सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर पार्टी की जीत का दावा किया है. सीएम ने कहा कि झाबुआ में किये गये विकास कार्यों का समर्थन कांग्रेस पार्टी को ज़रूर मिलेगा.

सीएम कमलनाथ

By

Published : Sep 22, 2019, 6:24 AM IST

भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. प्रदेश के झाबुआ उपचुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी अपने जीत के दावे ठोकना शुरू कर दिए हैं. जहां सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर उपचुनाव में जीत का दावा किया है.

सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रदेश के झाबुआ उपचुनाव के लिये कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. सीएम ने कहा 'हमारी निश्चित विजय होगी, हमारी सरकार के 9 माह के जनहितैषी कार्यों का, आदिवासी वर्ग के हित में सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों का और झाबुआ में किये गये विकास कार्यों का समर्थन भी कांग्रेस पार्टी को ज़रूर मिलेगा'.

पिछले कुछ समय से लगातार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही झाबुआ में लगातार अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगे हुए हैं. हालांकि दोनों ही राजनीतिक दलों ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. जिसे लेकर अभी भी मंथन चल रहा है. बता दें झाबुआ विधानसभा क्षेत्र-193 (अजजा) से संबधित दो जिलों झाबुआ और अलीराजपुर में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है. झाबुआ में 322 मतदान केन्द्र व अलीराजपुर में 34 मतदान केन्द्र हैं. कुल 356 मतदान केन्द्रों में 312 ग्रामीण व 44 शहरी मतदान केन्द्र शामिल हैं. झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 76 हजार 982 मतदाता है. इनमें 1 लाख 37 हजार 882 महिला मतदाता, 1 लाख 39 हजार 97 पुरूष मतदाता और तृतीय लिंग के 3 मतदाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details