भोपाल। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 75 लाख किसानों के खातों में 1500 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए सभी किल कोरोना अभियान में पूरी मदद करें.
सीएम ने की किसान संगठनों से अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी किसान संगठनों से सहयोग की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद संक्रामक बीमारी है और इसकी चेन तोड़ने के लिए सभी का पूरा सहयोग चाहिए. सीएम ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए सभी को घर से बाहर आना-जाना छोड़ना होगा. 15 मई तक जिसका भी एसएमएस आए वही उपार्जन के लिए अपनी फसल लेकर जाए, बाकी लोग अपने घरों में रहे. सीएम ने कहा कि कोरोना की बीमारी से घर में रहकर ही जीता जा सकता है. गांव में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. ना कोई गांव के अंदर आएगा और ना ही कोई गांव के बाहर जाएगा. अगर घर से बाहर नहीं निकलेंगे तो संक्रमण नहीं होगा. मई माह में कोई शादियां आयोजित ना की जाए. अनुमति 10 लोगों की दी जाती है लेकिन ज्यादा लोग इकट्ठे हो जाते हैं.