भोपाल।प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां आम लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में संज्ञान लेते हुए सीएम कमलनाथ ने प्रशासन के इस तरह के सुस्त रवैए पर गहरी नाराजगी जाहिर की है. मुख्य सचिव एस आर मोहंती ने सभी कमिश्नरों को पत्र लिखकर सीएम की नाराजगी को लेकर अवगत कराया है.
माफियाओं के खिलाफ सुस्त कार्रवाई पर सीएम सख्त, कमिश्नरों को जारी किया गया सर्कुलर - मुख्य सचिव एसआर मोहंती
प्रदेश के कई जिलों से शिकायत आई थी कि माफियाओं के नाम पर आम लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सीएम कमलनाथ ने इस पर नाराजगी जताई है. मुख्य सचिव ने सभी कमिश्नरों को पत्र लिखकर सीएम की नाराजगी से अवगत कराया है.
उन्होंने मुख्य सचिव एसआर मोहंती को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि उनके द्वारा आम लोगों को नहीं बल्कि माफिया के खिलाफ योजनाबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. मुख्य सचिव एस आर मोहंती ने मुख्यमंत्री की नाराजगी से सभी कमिश्नरों को अवगत कराते हुए सख्त हिदायत दी है कि इस तरह की कार्रवाई की पुनरावृत्ति ना हो.
मुख्य सचिव ने सभी कमिश्नरों को एक सर्कुलर भेजकर कहा है कि ऐसे पुलिस और प्रशासन के अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जो माफिया के नाम पर साधारण नियमों के उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई कर रहे हैं. लोगों से अगर इस तरह की कार्रवाई की शिकायत मिलती है, तो तुरंत अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.