भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ दुबई दौरे पर हैं. अमीरात मुख्यालय में सीएम कमलनाथ ने एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन और चीफ एक्जीक्यूटिव एचएच शेख अहमद बिन सईद अल मखदूम से मुलाकात की. इन्दौर-दुबई एमीरेट्स फ्लाइट शुरू करने और मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर सीएम कमलनाथ की एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन से चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन से की मुलाकात, निवेश पर हुई पॉजीटिव बात - bhopal latest news
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन से मुलाकात की, जिसमें इन्दौर-दुबई एमीरेट्स फ्लाइट शुरू करने के बारे में चर्चा की गई.
मुख्यमंत्री कमलनाथ एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में शामिल होने के लिए दुबई दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री आज शाम को जुमेराह एमीरेटस टॉवर में एशियन बिजनेस लीडरशिप अवॉर्ड समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ यूएई की अंतर्राष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री और एक्सपो 2020 दुबई ब्यूरो की महानिदेशक एचई रीम इब्राहिम अल हाशिमी, मशरिक बैंक के सीईओ एच.ई. अब्दुल अजीज अल गुरैर और डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन और सीईओ एचई सुल्तान अहमद बिन सुलायेम से भी वन-टू-वन चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री फ्रेंड्स आफ एमपी, यूएई सहित आधा दर्जन प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात करेंगे.