भोपाल। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा के पत्नी के साथ मारपीट करता वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है. जिम्मेदारी वाले पद पर बैठा हुआ कोई भी व्यक्ति यदि गैरकानूनी काम करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में पूरी जांच होगी.
पत्नी की पिटाई करने वाले IPS अधिकारी पर बोले CM शिवराज, कहा- ये गंभीर अपराध, होगी जांच - सीएम शिवराज पुरुषोत्तम शर्मा पर बयान
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है. जिम्मेदारी वाले पद पर बैठा हुआ कोई भी व्यक्ति यदि गैर कानूनी काम करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में पूरी जांच होगी.
वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने अपनी सफाई में कहा कि मेरी जिंदगी का यह दुर्भाग्य है, जिसे मैं झेल रहा हूं, यदि मेरा स्वभाव मारपीट करने का होता तो अभी तक क्या यह मेरे घर में होती.
वहीं उन्होनें कहा कि ये कोई क्राइम नहीं बल्कि परिवारिक मामला है. मैं कोई क्रीमनल नहीं हूं और न हीं कोई वाइलेंट शख्स हूं. कई बार झूमा-झटकी होती है, ये पारिवारिक मामला है. वहीं उन्होनें कहा कि साल 2008 में भी पत्नी ने मुझ पर मारपीट का आरोप लगाया था, जिसके चलते मैं काफी परेशान रहा हूं और अब फिर पत्नी ने मुझ पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, अगर पत्नी को मुझ से इतनी ही दिक्कत है. तो वह मेरे पैसों पर विदेश यात्रा क्यों करती हैं. वह चाहे तो मुझे तलाक दे दें और चाहे तो शिकायत कर मेरे ऊपर कार्रवाई करवा दें.