चुनावी साल में CM शिवराज का गिफ्ट, महिलाओं को मिलेगी 7 दिन की Extra CL - एमपी हिंदी न्यूज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश की महिलाओं को एक बड़ी सौगात दी है. सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि महिलाओं को 7 दिन की अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) देंगे. सीएम ने कहा कि महिलाओं पर मातृत्व और घर संभालने की जिम्मेदारी भी होती है, इसलिए यह अतिरिक्त आकस्मिक आवकाश दिए जाने का निर्णय लिया गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
By
Published : Mar 9, 2023, 9:42 AM IST
|
Updated : Mar 9, 2023, 9:49 AM IST
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल चुनाव होने जा रहे हैं. इसको देखते हुए शिवराज सरकार प्रदेश की जनता के लिए एक के बाद एक घोषणाएं कर रही है. सरकार का सबसे ज्यादा फोकस महिलाओं पर है (CM Shivrajs gift to MP Women). इसी के चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि महिलाओं को 7 दिन की एक्स्ट्रा आकस्मिक अवकाश (CL) दी जाएंगी, जिसका उपयोग वह कभी भी कर सकती हैं.
महिलाओं-छात्राओं को बड़ी सौगात:सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा महिला साहस, शक्ति, शौर्य और समर्पण का प्रतीक है, सशक्तीकरण की सजीव प्रतिमूर्ति है. प्रदेश की सभी माताओं-बहनों और बेटियों का उत्थान ही मेरे जीवन का प्रमुख ध्येय है. मेरा मानना है कि नारी शक्ति के सशक्तिकरण में ही प्रदेश और देश का उत्थान निहित है. महिलायें आज हर कार्यक्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर कर चल रही हैं, पर उनपर मातृत्व और घर संभालने की ज़िम्मेदारी भी है. इसलिए हमने तय किया है कि हम सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) देंगे, जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी. इसके अलावा सीएम ने कहा कि राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा और जॉब फेयर आयोजित किये जायेंगे.
यह निर्णय भी लिए गए:सीएम ने महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को कई और राहत दी है. सीएम ने ऐलान किया है कि कक्षा 10 वीं के बाद उच्चतर माध्यमिक और कॉलेज में बेटियों की वित्तीय सारक्षता के लिए पाठ पढाया जाएगा, जो महिला उन्मुखी होगा. इसके अलावा स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्राओं को स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें उन्हें हैंडलूप, कढ़ाई, पारंपरिक लोक कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जो महिलाएं हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र में काम कर रही हैं, उन्हें एनआईडी और निफ्ट जैसी संस्थाओं की मदद से आधुनिक डिजाइन और नई तकनीक से रूबरू कराया जाएगा. राज्य के टेक्नीकल कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को डिजीटल और फाइनेंशियल लिटरेसी, अंग्रेली, कम्युनिकेशन और वर्क रेडीनेस का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा.
महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए करेंगे हर प्रयास: महिला दिवस के एक दिन पहले मुख्यमंत्री की सुरक्षा और प्रशासनिक कामों को महिला कर्मचारी अधिकारियों द्वारा ही संभागा गया था. इसमें महिला की सुरक्षा व्यवस्था, महिला कारकेट में महिला पायलट और मंत्रालय में तमाम कामों को महिला अधिकारियों द्वारा ही देखा गया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास किए हैं, हाल में मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना भी लांच की गई है.