मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आइटम पॉलटिक्स' पर शिवराज सिंह ने कमलनाथ को लिखा पत्र, माफी मांगने की कही बात

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के पत्र के जवाब में पत्र लिखकर टिप्पणी के लिए माफी मांगने के लिए कहा है.सीएम शिवराज ने कहा है कि पिछले 15 माह की कमलनाथ शासन के दौरान महिलाओं बेटियों पर जो अत्याचार हुए हैं, उसके आंकड़े सभी के सामने हैं.

CM Shivraj wrote a letter to former CM Kamal Nath
शिवराज-कमलनाथ

By

Published : Oct 20, 2020, 5:53 PM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार में मंत्री और डबरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी पर पूर्व सीएम कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान जारी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के पत्र के जवाब में एक पत्र लिखा है, जिसमें विवादित बयान पर माफी मांगने के लिए कहा है.

'आइटम पॉलटिक्स' पर शिवराज सिंह ने कमलनाथ को लिखा पत्र

सीएम शिवराज ने कहा है कि 'पिछले 15 माह की कमलनाथ सरकार के दौरान महिलाओं बेटियों पर जो अत्याचार हुए हैं, उसके आंकड़े सभी के सामने हैं. कांग्रेस ने ऐसी घटनाओं को रोकने के स्थान पर अपनी पार्टी की संस्कृति से इसको बढ़ाने का काम किया है.'

ये भी पढ़ें'आइटम' को प्रतिबंधित करने के लिए कांग्रेस ने CM शिवराज सिंह को लिखा पत्र

शिवराज ने अपने पत्र में कमलनाथ को नसीहत दी है कि 'उन्हें मध्य प्रदेश और प्रदेश के लोगों को प्यार करना सीखना चाहिए, भले ही वे प्रदेश के नहीं हैं. इसके बाद भी जनता उन्हें स्वीकार करने की कोशिश कर रही है. इसलिए कमलनाथ का भी फर्ज बनता है कि वह प्रदेश के विकास और यहां की जनता के हित के बारे में सोचें.

एक पहले कमलनाथ ने शिवराज को पत्र लिखा था, कि बीजेपी के कई नेता महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी के आदी हैं, इसलिए शिवराज को इन टिप्पणियों की जानकारी पत्र लिखकर अपनी पार्टी के अध्यक्ष को देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details