मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीआरपीएफ का 82वां स्थापना दिवस, सीएम शिवराज ने दीं शुभकामनाएं - Central reserve police force

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 82वें स्थापना दिवस पर ट्वीट के जरिए शुभकामनाएं दी हैं.

CRPF Foundation Day
CRPF Foundation Day

By

Published : Jul 27, 2020, 11:46 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 82वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं. भारत के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल के जवानों की वीरता और साहस पर देश को गर्व है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि 'देश के लिए कुछ भी कर गुजरने का आपका जज्बा आपको असाधारण बनाता है. आप भारत का गौरव हैं. आपके समर्पण को सलाम.

बता दें, केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सबसे बड़ा है. यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करता है. सीआरपीएफ की प्राथमिक भूमिका पुलिस कार्रवाई में राज्य / संघ शासित प्रदेशों की सहायता, कानून-व्यवस्था और आतंकवाद विरोध में निहित है.

यह क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में 27 जुलाई 1939 को अस्तित्व में आया, भारतीय स्वतंत्रता के बाद यह 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ एक्ट के लागू होने पर ये 'केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल' बन गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details