भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच कराने की सलाह दी है.
गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, सीएम शिवराज ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. जिसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना वाला एक ट्वीट किया है. पढ़िए पूरी खबर...
ट्विटर पर लोग उनके शीघ्र कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने की कामना कर रहे हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ईश्वर आपको शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ करे और आप पूरी ऊर्जा के साथ देश सेवा में जुट जाएं.
कोरोना संक्रमित होने के बाद अमित शाह डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. शाह रविवार दोपहर करीब सवा चार बजे मेदांता अस्पताल पहुंचे. उन्हें आइसोलेट किया गया है.