मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज सिंह आज 13 हजार ग्रामीण सड़कों का करेंगे लोकार्पण, इन गांवों के सरपंचों से करेंगे संवाद - roads in rural areas

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाई गई करीब 13 हजार ग्रामीण सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इस दौरान सीएम दो जिलों के सरपंचों से सीधा संवाद भी करेंगे.

CM Shivraj will Virtual inaugurate 13 thousand rural roads in bhopal
सीएम शिवराज

By

Published : Oct 8, 2020, 11:18 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाई गई 4 हजार 120 किलोमीटर लंबी 12 हजार 960 ग्रामीण सड़कों का वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से लोकार्पण करेंगे. 1359 करोड़ रूपये की लागत से इस सड़क का निर्माण किया गया है.

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा कोरोना काल में ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ विकास प्रक्रिया सतत जारी रखते हुए ये सड़कें बनाई गई है. लोकार्पण के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकार्पण के दौरान कुछ जिलों के सरपंचों से सीधा संवाद भी करेंगे.

ये भी पढ़े-करीब 13 लाख रूपये की अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान सड़कों के लोकार्पण के दौरान रतलाम जिला के सरपंच से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में सीधा संवाद करेंगे.ग्रामीण क्षेत्रों में लोकार्पण होने वाली इन 12,960 सड़कों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई 1104 किलोमीटर लंबी 171 सड़कें और 45 पुल भी शामिल है. इनकी लागत 691.41 करोड़ रूपये है. विधानसभा उपचुनाव होने वाले जिलों की सड़कों को इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details