भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाई गई 4 हजार 120 किलोमीटर लंबी 12 हजार 960 ग्रामीण सड़कों का वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से लोकार्पण करेंगे. 1359 करोड़ रूपये की लागत से इस सड़क का निर्माण किया गया है.
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा कोरोना काल में ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ विकास प्रक्रिया सतत जारी रखते हुए ये सड़कें बनाई गई है. लोकार्पण के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकार्पण के दौरान कुछ जिलों के सरपंचों से सीधा संवाद भी करेंगे.