मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP School Re-opening: आज से 50% क्षमता के साथ खुल रहे हैं स्कूल, बोर्ड एग्जाम की आगे बढ़ेगी तारीख - आगे बढ़ेगी बोर्ड परीक्षा की तारीख

मध्य प्रदेश में स्कूल फिर से खोलने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्णय ले लिया है. प्रदेश के स्कूल 1 फरवरी यानी आज से आधी क्षमता के साथ खुलेंगे. कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक की पढ़ाई स्कूल में शुरू होगी. एमपी सरकार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

CM Shivraj will take decision
स्कूल खुलने पर सीएम शिवराज लेंगे फैसला विश्वास सारंग

By

Published : Jan 31, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 6:22 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 1 फरवरी यानी आज से स्कूल खोले जा रहे हैं. शिवराज सरकार ने कहा है पहले 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोले जा रहे हैं. ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. हेल्थ एक्सपर्ट्स से विचार विमर्श के बाद ये फैसला लिया गया है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 31 जनवरी तक प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए थे.

आज से खुल रहे हैं स्कूल
कोरोना के कारण 31 जनवरी तक मध्य प्रदेश में सभी स्कूल बंद हैं, और आज यानी 1 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे. शिवराज सरकार ने चिकित्सा विशेषज्ञों से राय लेने के बाद इस पर निर्णय लिया है. एमपी सरकार ने ट्वीट कर कहा है कि कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी. वहीं आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे.

आगे बढ़ेगी बोर्ड परीक्षा की तारीख

आगे बढ़ेगी बोर्ड परीक्षा की तारीख
इधर बोर्ड परीक्षा की तारीख आगे बढ़ सकती है. शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल बढ़ाने पर निर्णय जल्द ही हो सकता है. यह परीक्षाएं 17 फरवरी से होनी थी. शिक्षा मंत्री का कहना है कि फ़िलहाल कोरोना से पढ़ाई प्रभावित हुई है ऐसे में इन तारीखों को विभाग बढ़ा सकता है और आगे की तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा. साथ ही कहा कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही ली जाएंगी, ऑनलाइन का प्रश्न ही नहीं है. विभाग ने ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए पूरी तैयारी की है और इसके माध्यम से बच्चों की नींव मजबूत होती है.

Children Vaccination in MP: आज से प्रदेश के किशोरों को लग रहा है सुरक्षा का दूसरा डोज़, ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा

टीनएजर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज(mp corona vaccination)
वहीं प्रदेश में किशोरों के वैक्सीनेशन को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि टीकाकरण का काम बहुत अच्छी तरह से चल रहा है. आज यानी 31 जनवरी से हमने दूसरा डोज़ भी शुरू किया है. फिलहाल वैक्सीनेशन सेंटर पर दूसरी डोज दी जा रही है. इधर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले पर भी अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें स्कूलों को खोलने और आगे की स्थिति पर चर्चा की गई थी.

Last Updated : Feb 1, 2022, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details