भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार अब कोरोना कर्फ्यू में ज्यादा ढील देने पर विचार कर रही है. कोरोना के केस कम होने के साथ ही राज्य शासन लगातार पाबंदियों में छूट देती जा रही है. खबर है कि जल्द ही बाजार को रात 10 बजे तक खोलने और नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया जा सकता है. व्यापारी लंबे समय से बाजारों को रात 10 बजे तक खोलने की मांग कर रहे हैं.
सीएम शिवराज आज लेंगे बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान आज शाम कोरोना क्राइसिस कमेटी की बैठक करने वाले हैं. इसमें सीएम सभी जिलों की क्राइसिस कमेटियों के साथ सीएम वर्चुएल तरीके से चर्चा करेंगे. बैठक में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए की जा रही तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी, साथ ही तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन सख्ती से कराने पर भी चर्चा होगी.
इस बैठक में खास बात यह है कि सरकार कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियों को हटाने का फैसला भी कर सकती है. प्रदेश में अभी ग्रामीण इलाकों में सभी बंदिशें खत्म कर दी गई है, जबकि शहरी इलाकों में रात 8 बजे दुकानों को बंद करने के निर्देश है. इसके अलावा रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लागू है. कोरोना के केस कम होने के चलते व्यापारी लंबे समय से बाजारों को रात 10 बजे तक खोलने की मांग कर रहे हैं. खबर है कि आज होने वाली बैठक में सरकार नाइट कर्फ्यू हटाने और दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दे सकती है.