भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश में गरीब कल्याण सप्ताह मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भोपाल से की जाएगी. इस दौरान सीएम आंगनबाड़ियों में चार लाख से ज्यादा कुपोषित बच्चों को दूध वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान एक लाख 10 हजार से ज्यादा लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बच्चियों के खातों में छात्रवृत्ति राशि जमा करने के साथ 601 आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण भी किया जाएगा.
कार्यक्रमों के लिए मंत्रियों को भी जिले आवंटित कर दिए गए हैं. सप्ताह भर चलने वाले गरीब कल्याण के कार्यक्रमों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रदेश को कुपोषण के कलंक से मुक्त कराने के लिए पौष्टिक और सुगंधित दूध वितरण कार्यक्रम आज से शुरू किया जा रहा है. इसकी शुरुआत भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी.मध्य प्रदेश में बाल मृत्यु दर 56 प्रति हजार से घटाकर 25 प्रति हजार लाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके साथ ही मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ कर मौजूदा मातृ मृत्यु दर 173 प्रति दस लाख से घटाकर 70 तक लाने की योजना बनाई गई है. कुपोषण को खत्म करने के लिए ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के दायित्व निर्धारित किए गए हैं.
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सीएम शिवराज आज करेंगे दूध वितरण योजना की शुरुआत - गरीब कल्याण सप्ताह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर आज प्रदेश में 'गरीब कल्याण सप्ताह' मनाया जाएगा. इस दौरान सीएम आंगनबाड़ियों में चार लाख से ज्यादा कुपोषित बच्चों को दूध वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन
आज होने वाले इस कार्यक्रम में एक लाख 10 हजार 747 लाडली लक्ष्मी को सिंगल क्लिक के माध्यम से योजना का लाभ दिया जाएगा, इस दौरान राज्य स्तरीय पोषण प्रबंधन रणनीति भी जारी होगी आंगनबाड़ियों में बांटने के लिए 100 सहायता समूह द्वारा बनाए गए कोदो- बर्फी वितरण का भी शुभारंभ किया जाएगा. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान कुपोषित बच्चों की माताओं से भी सीधा संवाद करेंगे .