भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान एक मई को दोपहर 3 बजे किसानों को कुल 2990 करोड़ फसल बीमा राशि का ऑनलाइन भुगतान करेंगे. इससे प्रदेश के 14 लाख 93 हजार 171 किसान लाभान्वित होंगे.
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया कि 8 लाख 33 हजार 171 किसानों को खरीफ फसल की बीमा राशि के रूप में एक हजार 930 करोड़ रुपये प्रदान किये जा रहे हैं. इसी प्रकार, 14 लाख 93 हजार 171 किसानों को रबी फसल की बीमा राशि के रूप में एक हजार 60 करोड़ का भुगतान किया जायेगा.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकार बनते ही फसल बीमा की 2200 करोड़ रुपए की राशि का बीमा कंपनियों को प्रीमियम का भुगतान कर दिया था. इसके परिणाम स्वरूप ही किसानों को फसल बीमा की राशि प्रदान की जा रही है.
मंत्री कमल पटेल ने बताया कि खरीफ फसलों के अंतर्गत सोयाबीन, मक्का, धान, तुअर, बाजरा, ज्वार, कोदो, तिल, मूंगफली, कपास, मूंग और उड़द का बीमा हुआ है. इसी प्रकार, रबी फसलों के अंतर्गत गेहूं, चना, सरसों, अलसी और मसूर का बीमा करवाया गया है.