भोपाल| कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में पिछले दो माह से लॉक डाउन लागू है. जिसकी वजह से सभी विश्वविद्यालय पूरी तरह से बंद हो गए हैं. तो वहीं छात्रावास में रह रहे छात्र-छात्राएं भी अपने घर रवाना हो चुके हैं, अब प्रदेश में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की परीक्षाएं कराने की प्रक्रिया भी होती हुई दिखाई नहीं दे रही है. अब ऐसी स्थिति में स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन दिए जाने पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है जिसकी स्थिति आज स्पष्ट हो सकती है, क्योंकि सीएम शिवराज सिंह चौहान आज राजभवन में गवर्नर लालजी टंडन से मुलाकात करेंगे.
प्रदेश के 20 लाख विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़े मामले में राज्य शासन अभी तक अपनी तरफ से स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाया है कि आखिर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी या कॉलेजों में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. राज्य शासन कॉलेज के फर्स्ट और सेकंड ईयर के परीक्षार्थियों को जनरल प्रमोशन देने पर विचार कर रहा है केवल फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए परीक्षा देना पड़ेगी. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल से मुलाकात के दौरान यूनिवर्सिटी के अलावा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा करेंगे, क्योंकि माना जा रहा है कि इसी सप्ताह के अंदर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.