मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल और मुख्यमंत्री शिवराज की मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा - Shivraj Singh Chauhan

प्रदेश में लॉकडाउन में राहत के बाद फिर स्थितियां सामान्य करने के उद्देश्य से सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करेंगे. आज राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कई अहम फैसले ले सकते हैं.

bhopal
भोपाल

By

Published : May 24, 2020, 6:02 PM IST

भोपाल| कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में पिछले दो माह से लॉक डाउन लागू है. जिसकी वजह से सभी विश्वविद्यालय पूरी तरह से बंद हो गए हैं. तो वहीं छात्रावास में रह रहे छात्र-छात्राएं भी अपने घर रवाना हो चुके हैं, अब प्रदेश में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की परीक्षाएं कराने की प्रक्रिया भी होती हुई दिखाई नहीं दे रही है. अब ऐसी स्थिति में स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन दिए जाने पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है जिसकी स्थिति आज स्पष्ट हो सकती है, क्योंकि सीएम शिवराज सिंह चौहान आज राजभवन में गवर्नर लालजी टंडन से मुलाकात करेंगे.

प्रदेश के 20 लाख विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़े मामले में राज्य शासन अभी तक अपनी तरफ से स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाया है कि आखिर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी या कॉलेजों में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. राज्य शासन कॉलेज के फर्स्ट और सेकंड ईयर के परीक्षार्थियों को जनरल प्रमोशन देने पर विचार कर रहा है केवल फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए परीक्षा देना पड़ेगी. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल से मुलाकात के दौरान यूनिवर्सिटी के अलावा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा करेंगे, क्योंकि माना जा रहा है कि इसी सप्ताह के अंदर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

राज्य सरकार के द्वारा कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया जा चुका है तो वहीं कक्षा दसवीं के बचे हुए पेपर निरस्त करते हुए इन विषयों में विद्यार्थियों को पास किया गया है. केवल कक्षा बारहवीं के बचे हुए पेपर ही आयोजित किए जाएंगे जिसकी तिथि भी घोषित कर दी गई है. साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा टाइम टेबल ही घोषित किया जा चुका है, लेकिन कॉलेजों को लेकर किसी भी प्रकार का कोई निर्णय नहीं हो पाया था, जिसकी वजह से विद्यार्थियों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि इस समय कॉलेज पूरी तरह से बंद हैं. विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से ही घर पर रहकर अध्ययन कर रहे हैं .

आज होने जा रही मुलाकात में मुख्यमंत्री राज्यपाल के समक्ष मंत्रिमंडल विस्तार की विस्तृत जानकारी भी पेश करेंगे, क्योंकि सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक लगातार मंत्री बनने के लिए राजधानी के चक्कर काट रहे हैं तो वहीं बीजेपी के कई दिग्गज नेता और कुछ नए विधायक भी मंत्री बनने की कतार में खड़े हुए हैं. सरकार के ऊपर भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार दबाव बना हुआ है इसीलिए माना जा रहा है कि इसी सप्ताह में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. क्योंकि संगठन से पहले ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम बातचीत कर चुके हैं,

ABOUT THE AUTHOR

...view details