मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM आज करेंगे कलेक्टर-कमिश्नर कॉफ्रेंस, इन बिंदुओं पर होगी चर्चा - कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस करने जा रहे है, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी.

collector commissioner conference
कलेक्टर कमिश्नर कॉफ्रेंस

By

Published : Jan 4, 2021, 10:42 AM IST

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नए साल की पहली कलेक्टर-कमिश्नर काॅफ्रेंस करने जा रहे हैं. कॉफ्रेंस साढ़े 11 बजे शुरू होगी, जो शाम तक चलेगी. कलेक्टर-कमिश्नर कॉफ्रेंस में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी.

इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

  • प्रदेश में मनरेगा को छोड़कर रोजगार मूलक योजनाओं के क्रियांवयन की स्थिति.
  • मनरेगा की समीक्षा.
  • स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बैंक लिंकेज, मार्केट लिंकेज और इसके माध्यम से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा.
  • प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि और मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना का क्रियांवयन.
  • नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण, 2021 की तैयारियों की समीक्षा.
  • लोक परिसंपत्तियों के प्रभावी प्रबंधन के लिए जिलों से अपेक्षाएं.
  • प्रदेश में गौशालाओं के संचालन और प्रबंधन की समीक्षा.
  • प्रदेश में खनिज के अवैध उत्खनन की रोकथाम.
  • प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा.

पिछले साल 9 दिसंबर को हुई कलेक्टर-कमिश्नर कॉफ्रेंस में मुख्यमंत्री द्वारा कई निर्देश दिए गए थे, जिस पर अधिकारियों ने क्या कार्रवाई की, इसकी रिपोर्ट बैठक में पेश की जायेगी. गौरतलब है कि, पिछले कॉफ्रेंस में कटनी कलेक्टर और नीमच एसपी को हटा दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details