भोपाल।तमिलनाडु की राजनीति में पैठ जमाने के लिए बीजेपी द्वारा निकाली जा रही बेल यात्रा के समापन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को शामिल होंगे. सीएम शिवराज सोमवार सुबह तमिलनाडु के लिए रवाना होंगे.
पिछले 1 माह से चल रही बीजेपी की वेल यात्रा में 21 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे. तमिलनाडु में भगवान मुरूगन के 6 प्रमुख मंदिरों से यह यात्रा निकाली गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तमिलनाडु के तूतीकोरिन में भगवान मुरूगन के दर्शन भी करेंगे.