भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मिंटो हॉल में 18 जिलों की 107 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे. हालांकि इस कार्यक्रम में उन जिलों को शामिल नहीं किया गया है जहां पर उपचुनाव हो रहे हैं. मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीहोर, बालाघाट, नरसिंहपुर, झाबुआ, उज्जैन जिलों के जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से भी चर्चा करेंगे.
राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2023 तक समग्र ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सतत रूप से जल संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:- बीजेपी में सामने आई गुटबाजी, सुमित्रा कास्डेकर को बिना जनसंपर्क किए लौटना पड़ा वापस
इन जिलों में होगा पेयजल योजनाओं का भूमि पूजन
प्रदेश के 18 जिलों के लिए 117.983 करोड़ रुपए की लागत की 107 ग्रामीण पेयजल योजनाओं में बेतूल जिले की 12, सीहोर जिले की 13, विदिशा जिले की 2, झाबुआ जिले की एक, खरगोन जिले की 8, बड़वानी जिले की 5, उज्जैन जिले की 6, शाजापुर जिले की 2, श्योपुर जिले की 2, दमोह जिले की 4, पन्ना जिले की एक, टीकमगढ़ जिले की 3, नरसिंहपुर जिले की 6, मंडला जिले की 2, सतना जिले की 4, छिंदवाड़ा जिले की 12, बालाघाट जिले की 17 तथा सिवनी जिले की 7 पेयजल योजनाएं शामिल हैं. ये सभी पेयजल योजनाएं चुनाव अप्रभावित जिलों की है. जिन जिलों में उप निर्वाचन हैं वहां के कार्य शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल नहीं किए गए.