मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज आज बाटेंगे स्ट्रीट वेंडर योजना के ऋण, 20 हजार हितग्राही होंगे लाभान्वित - भोपाल

सीएम शिवराज आज 20 हजार हितग्राहियों को स्ट्रीट वेंडर योजना का ऋण बाटेंगे. सीएम हितग्राहियों को 10-10 ब्याज मुक्त ऋण देंगे.

Shivraj Singh Chauhan
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Dec 21, 2020, 6:32 AM IST

भोपाल। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज हितग्राहियों को स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के ऋण बाटेंगे. आज दोपहर तीन बजे राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के तहत 20 हजार हितग्राहियों को 10-10 हजार ब्याज मुक्त ऋण देंगे.

लॉकडाउन के कारण बर्बाद हुए छोटे व्यापारियों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 'स्ट्रीट वेंडर योजना' बनाई गई थी. इसे पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) नाम दिया गया था. इसके तहत फेरी या ठेला लगाकर सामान बेचने वाले लोग लोन प्राप्त कर सकते हैं. सरकार ने इन्हें पथ विक्रेता का नाम दिया था. इस योजना के तहत उन्हीं वेंडर यानी फेरीवालों को लोन की सुविधा मिल सकती है, जो 24 मार्च, 2020 या उससे पहले से ये काम कर रहे थे. अभी तक इसके लिए 5.6 लाख लोग आवेदन कर चुके हैं, जिसमें से 1.2 लाख से ज्यादा लोगों को लोन मिल चुका है और बाकी के लिए प्रक्रिया जारी है.

पढ़ें:स्ट्रीट वेंडर योजना में क्यों पिछड़ गया मध्यप्रदेश ? जबलपुर के फुटपाथ विक्रेता सबसे परेशान

वहीं अगर मध्यप्रदेश में स्ट्रीट वेंडर योजना की बात करें तो सीएम शिवराज ने ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना की शुरुआत 8 जुलाई 2020 को की थी. इस योजना के जरिए राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवासी मजदूरों, सड़क विक्रेताओं, रेडी, फेरीवाले, रिक्शा चालक, मजदूरों को लोन के ज़रिये आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकती है.


.

ABOUT THE AUTHOR

...view details