मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज आज कोरोना सर्वे टीमों को करेंगे संबोधित, 500 टीमों का किया गया है गठन - bhopal cm survey team video call

कोरोना वा यरस के मद्देनजर घनी बस्तियों में सर्वे के लिए 500 दलों का गठन किया गया है, जिनको समन्वय भवन और अपेक्स बैंक में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

CM Shivraj will address survey teams
CM सर्वे टीमों को करेंगे संबोधित

By

Published : Jun 19, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 10:53 AM IST

भोपाल।राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से बड़ी तैयारी की गई है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच पर विशेष अभियान चलाने को लेकर रणनीति बनाई गई है. 19 जून यानि शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले की सर्वे टीमों को संबोधित करेंगे.

कलेक्टर के निर्देशन पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बस्तियों और झुग्गियों में व्यापक सर्वे के लिए 500 दलों का गठन किया गया है. इन दलों को समन्वय भवन और अपेक्स बैंक में सुबह 11 बजे और शाम 4 बजे प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. मुख्यमंत्री के संबोधन के लिए प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है. इसके तहत अलग-अलग स्थानों पर एलईडी भी लगाई जाएगी, जहां पर टीमें मुख्यमंत्री के संदेश को सुन सकेंगी.

कोरोना वायरस को हराने के लिए महा-अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत उन क्षेत्रों को भी विशेष तौर पर चिन्हित किया जाएगा, जहां लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. इसके अलावा उन क्षेत्रों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा, जहां संक्रमण फैलने का खतरा प्रशासन को दिखाई दे रहा है. इस महा-अभियान के लिए अधिकारियों द्वारा पिछले 5 दिनों से लगातार तैयारी की जा रही थी.

प्रशासन ने व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपा है. इनमें उप पुलिस महानिरीक्षक को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था, नगर निगम के आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त को कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था, स्वल्पाहार, कार्यक्रम स्थल के आसपास की साफ-सफाई और पेयजल के लिए पानी की व्यवस्था, चलित शौचालय, अग्निशमन व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक समुचित व्यवस्थाओं के लिए अधीक्षण यंत्री शहर व्रत विद्युत को कार्यक्रम स्थल पर विद्युत सप्लाई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात को आवागमन के मार्ग पर यातायात के सुचारू संचालन और पार्किंग व्यवस्था के लिए दायित्व सौंपा गया है.

इसके साथ ही मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस, डॉक्टरों की ड्यूटी लगाए जाने और सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को कार्यक्रम स्थल पर प्रबंध संचालक से समन्वय स्थापित कर समस्त व्यवस्थाओं के साथ-साथ शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व दिया गया है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details