मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज का आज सीहोर और रायसेन दौरा, जानिए पूरा कार्यक्रम - इण्डस्ट्रियल एरिया-जमुनिया-खेजड़ा

सीएम शिवराज आज सीहोर और रायसेन के दौरे पर रहेंगे. सबसे पहले सीएम रायसेन पहुंचेंगे जहां वन स्टॉप पाइप और कोटिंग सोल्यूशन की निर्माण सुविधा को लॉन्च करेंगे, इसके बाद सीहोर पहुंचकर आदिवासियों को अधिकार पट्टे वितरित करेंगे.

cm-shivraj-visits-sehore-and-raisen-today
सीएम शिवराज

By

Published : Dec 20, 2020, 6:57 AM IST

भोपाल :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रायसेन और सीहोर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो रायसेन के इण्डस्ट्रियल एरिया-जमुनिया-खेजड़ा एक छत के नीचे वन स्टॉप पाइप और कोटिंग सोल्यूशन की निर्माण सुविधा को लॉन्च करेंगे. वहीं सीहोर दौरे में मुख्यमंत्री आदिवासियों को वन अधिकार पट्टे का वितरण करेंगे.

रायसेन जाएंगे सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सबसे पहले रायसेन पहुंचेंगे यहां सीएम लगभग 12 बजे तक पहुंचेंगे. सीएम शिवराज रायसेन में इण्डस्ट्रियल एरिया-जमुनिया-खेजड़ा पहुंचेंगे. जहां एक छत के नीचे वन स्टॉप पाइप और कोटिंग सोल्यूशन की निर्माण सुविधा को लॉन्च करेंगे. सीएम शिवराज यहां लगभग एक घंटा रुकेंगे.

सीहोर में आदिवासियों को बांटेंगे अधिकार पट्टे

रायसेन के बाद सीएम शिवराज का सीहोर जाने का प्लान है. सीएम शिवराज यहां आदिवासियों के बीच जाएंगे. यहां कई आदिवासियों को सीएम वन अधिकार पट्टे का वितरण करेंगे. बता दें वन अधिकार पट्टे के आदिवासी कई दिनों से प्रदर्शन भी कर रहे थे. अब सीएम शिवराज आदिवासियों की मांग पूरी करने जा रहे हैं. और वन अधिकार पट्टे आदिवासियों को बांटने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details