मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंदाज-ए-शिवराज ! पत्नी संग सैर पर निकले - Sadhana singh

सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ वैलेंटाइन डे मनाने शाम को सैर पर निकले. इस दौरान वे बोट क्लब और वन विहार पहुंचे.

CM Shivraj and Sadhana Singh
CM शिवराज और साधना सिंह

By

Published : Feb 14, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 9:41 PM IST

भोपाल। वैलेंटाइन डे के मौके पर CM शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ शाम की सैर पर निकले. CM शिवराज ने साधान सिंह के साथ बोट क्लब और वन विहार की सैर की. इसके बाद वे शहर के सैर सपाटा पर भी पहुंचे. जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आपका वैलेंटाइन डे तो स्पेशल हो गया, तब साधना सिंह ने कहा कि इनके लिए तो हर दिन वैलेंटाइन डे होता है.

सैर पर निकले CM शिवराज और साधना सिंह

सीएम ने अचानक बनाया घूमने का प्रोग्राम

उज्जैन में बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग और दूसरी सरकारी व्यवस्थाओं से फ्री होने के बाद रविवार को CM शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ शाम की सैर पर निकले. CM शिवराज सिंह सबसे पहले पत्नी के साथ बोट क्लब पहुंचे. इसके बाद वे वन विहार गए, जहां उन्होंने सरकारी गाड़ी छोड़ वन विहार की इलेक्ट्रिक व्हीकल से वन विहार की सैर की.

अमर प्रेम कहानी! जिसकी निशानी से आबाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

इसके बाद CM इलेक्ट्रिक व्हीकल से सैर सपाटा भी पहुंचे. अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच देख लोग भी उत्साहित हो गए. मुख्यमंत्री ने भी उनका अभिवादन किया.

Last Updated : Feb 14, 2021, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details