भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते एक हफ्ते से बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों पर कहर बरपा है, इससे खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं है. अब आज मंगलवार को ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों की स्थिति का जायजा लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई क्षेत्रों के प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे. सीएम ऑफिस से जारी कार्यक्रम के अनुसार वे हेलिकॉप्टर से सुबह 12 बजे बीना हेलिपेड पर पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से वे प्रभावित गांव जाएंगे.
सीएम सदन में नुकसान फसलों का मुद्दा उठा सकते हैं: सीएम शिवराज मंगलवार को विदिशा, सागर, बीना पहुंचेंगे. यहां कई गांव का दौरा कर ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का अवलोकन करेंगे. माना जा रहा है कि सीएम शिवराज बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर विधानसभा में भी वक्तव्य दे सकते हैं, वहीं मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र आज मंगलवार को भी हंगामेदार हो सकता है. विपक्ष एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर विधानसभा में सरकार को घेरेगी.