भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर आगाह किया है. सीएम ने कहा कि एक बार फिर कोरोना (cm shivraj statement on corona in bhopal) का खतरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है. मध्यप्रदेश में कोरोना की गुरुवार को 18 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पहले जहां एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 71 पहुंच गई थी. वह अब धीरे-धीरे 171 पर पहुंच गई है. सीएम ने लोगों से अपील की है कि लोग मास्क लगाना बिल्कुल न छोड़े, भीड़ में जाने से बचें और वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाएं. सीएम ने आज से शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ करते हुए लोगों से अपील की है कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है भी वैक्सीन जरूर लगवा लें.
कोविड टीकाकरण केंद्र का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के गर्ल्स पॉलिटेक्निक स्थित टीकाकरण (corona vaccination in mp) केंद्र का अवलोकन किया. सीएम ने इस दौरान वैक्सीनेशन वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है. यह खतरा फिर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज घटकर 71 रह गए थे. अब यह संख्या बढ़कर 171 तक पहुंच गई है. मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 18 नए मरीज सामने आए हैं. सीएम ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट अपना असर दिखा रहा है. अमेरिका में अब तक कोरोना से आठ लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कई देशों में भी यह नया वेरिएंट कहर मचा रहा है.