मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM Shivraj Appeal: सीएम ने कहा फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, सावधान हो जाएं और वैक्सीन जरूर लगवाएं - कोरोना पर सीएम शिवराज अलर्ट

सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj statement on corona in bhopal) ने कोरोना के केसों को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है. हमें अलर्ट रहने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क लगाना बिल्कुल न छोड़े, भीड़ में जाने से बचें.

cm shivraj singh chouhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Dec 16, 2021, 2:48 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर आगाह किया है. सीएम ने कहा कि एक बार फिर कोरोना (cm shivraj statement on corona in bhopal) का खतरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है. मध्यप्रदेश में कोरोना की गुरुवार को 18 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पहले जहां एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 71 पहुंच गई थी. वह अब धीरे-धीरे 171 पर पहुंच गई है. सीएम ने लोगों से अपील की है कि लोग मास्क लगाना बिल्कुल न छोड़े, भीड़ में जाने से बचें और वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाएं. सीएम ने आज से शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ करते हुए लोगों से अपील की है कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है भी वैक्सीन जरूर लगवा लें.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

कोविड टीकाकरण केंद्र का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के गर्ल्स पॉलिटेक्निक स्थित टीकाकरण (corona vaccination in mp) केंद्र का अवलोकन किया. सीएम ने इस दौरान वैक्सीनेशन वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है. यह खतरा फिर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज घटकर 71 रह गए थे. अब यह संख्या बढ़कर 171 तक पहुंच गई है. मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 18 नए मरीज सामने आए हैं. सीएम ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट अपना असर दिखा रहा है. अमेरिका में अब तक कोरोना से आठ लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कई देशों में भी यह नया वेरिएंट कहर मचा रहा है.

MP Vaccination Maha Abhiyan: टीका लगवाने से आज न चूकें, कोरोना से बचाव का यही है रास्ता

वैक्सीन और सावधानी से ही होगा बचाओ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कई लोगों ने मास्क लगाना छोड़ दिया है, लेकिन ऐसा बिल्कुल न करें. मध्य प्रदेश में 94 फीसदी लोगों को पहला डोज लग चुका है. जबकि 77 फीसदी लोगों को दूसरा डोज लग चुका है, लेकिन अभी भी 23 फीसदी से ज्यादा लोगों को अभी तक दूसरा डोज नहीं लग सका है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि कोरोना का टीका जरूर लगवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details