मध्य प्रदेश

madhya pradesh

स्वतंत्रता दिवस पर शौर्य स्मारक में CM शिवराज ने किया भारत माता की प्रतिमा का अनावरण

By

Published : Aug 15, 2020, 11:50 AM IST

Updated : Aug 15, 2020, 1:48 PM IST

74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शौर्य स्मारक में भारत माता की प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा अनावरण के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ सांसद साध्वी प्रज्ञा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और पूर्व महापौर आलोक शर्मा भी उपस्थित रहे.

CM Shivraj Unveiling the statue of bhaarat maata
भारत माता की प्रतिमा का अनावरण

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शौर्य स्मारक में भारत माता की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत जब भोपाल आये थे तब भारत माता की मूर्ति शौर्य स्मारक में स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की थी.

भारत माता की प्रतिमा का अनावरण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये मूर्ति शौर्य बलिदान का प्रतीक बनेगी भारत माता की प्रतिमा लगने के बाद अब शौर्य स्मारक का शौर्य और ज्यादा बढ़ जायेगा. प्रतिमा अनावरण के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ सांसद साध्वी प्रज्ञा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और पूर्व महापौर आलोक शर्मा भी उपस्थित रहे.

बता दें कि 13 एकड़ क्षेत्र में निर्मित शौर्य स्मारक की शौर्य वीथी में भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना से संबंधित संक्षिप्त ऐतिहासिक जानकारी दी गई है. अस्त्र-शस्त्रों के छायाचित्र, टेबिल टॉप मॉडल, स्केल मॉडल, शौर्य पदकों के विवरण और प्रकाशन देशभक्त पर्यटकों के लिये रखे गये हैं. यहां लघु फिल्में प्रदर्शित करने के साथ ही भारतीय सेना की शौर्य गाथाओं से भी जनसामान्य को परिचित कराया जा रहा है. अब तक लगभग 26 लाख 50 हजार से अधिक लोग शौर्य स्मारक का देख चुके हैं.

बता दें कि शौर्य स्मारक में भारत माता की प्रतिमा की ऊंचाई 25 फीट है. कमल पर खड़ी भारत माता की कांस्य प्रतिमा की पेडस्टल सहित लंबाई लगभग 37 फीट है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय सेना के शहीदों की स्मृति और सम्मान में स्थापित शौर्य स्मारक का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अक्टूबर 2016 को किया था.

Last Updated : Aug 15, 2020, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details