भोपाल| प्रदेश में चल रहे कोरोना संक्रमण के बीच अचानक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. जिसके तहत लंबे समय से मंत्रालय में पदस्थ कई अधिकारियों को दूसरे विभागों में भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय में लंबे समय से पदस्थ रहे प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल को अब वन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. अशोक वर्णवाल शिवराज सिंह चौहान के बाद कमलनाथ के कार्यकाल में भी प्रमुख सचिव रहे. वहीं दूसरी ओर विभाग के अपर मुख्य सचिव एपी श्रीवास्तव को एक बार फिर मंत्रालय से बाहर करते हुए प्रशासन अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है.
कई बड़े अधिकारियों के हुए तबादले तबादले की नई सूची हुई जारी मुख्यमंत्री सचिवालय ने वर्णवाल सहित 6 अधिकारियों को मुक्त करते हुए जनसंपर्क विभाग के संचालक ओपी श्रीवास्तव को अपर सचिव, सुधीर कुमार कोचर को उप सचिव, भूपेंद्र सिंह परस्ते को विशेष कर्तव्यस्त अधिकारी और राजेश श्रीवास्तव को अपर सचिव बनाया है.
एम गोपाल रेड्डी को नहीं मिली नई पदस्थापना
1982 बैच के आईएएस अफसर सुधी रंजन मोहंती के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रशासन अकादमी में एपी श्रीवास्तव और एम गोपाल रेड्डी को पदस्थ करने की संभावना थी. 1985 बैच के अफसर इकबाल सिंह बैंस को मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद उनसे एक बैच वरिष्ठ अधिकारी 1984 बैच के एपी श्रीवास्तव को मंत्रालय के बाहर पदस्थ किया जाना था, एपी श्रीवास्तव पहले भी प्रशासन अकादमी में काम कर चुके हैं. इसलिए उन्हें दोबारा वहीं पर पदस्थ किया गया है, लेकिन सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी को कोई पदस्थापना नहीं दी है.
इन्हें सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की है. प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री मनीष रस्तोगी को वर्तमान कर्तव्यों के साथ अस्थायी रूप से अगले आदेश तक प्रमुख सचिव लोक सेवा प्रबंधन, प्रबंध संचालक राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम, नंदकुमारम् को वर्तमान कर्तव्यों के साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक कार्यपालक संचालक राज्य लोक सेवा अभिकरण और मिशन संचालक समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के साथ संचालक कौशल विकास एवं कार्यपालन अधिकारी राज्य कौशल विकास निगम एवं संचालक रोजगार, धनराजू एस को वर्तमान कर्तव्यों के साथ संचालक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है. कमिश्नर रीवा संभाग डॉक्टर अशोक कुमार भार्गव को वर्तमान कर्तव्यों के साथ कमिश्नर शहडोल संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं.
राज्य शासन ने सचिव लोकेश कुमार जाटव को आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र के साथ सचिव स्कूल शिक्षा और संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र एवं उप सचिव स्कूल शिक्षा में पदस्थ किया है, वहीं जेपी को बजट संचालक में पदस्थ किया है.