भोपाल।बिहार और उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 108 लोगों की मौत हुई है. इस पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट किया है कि 'बिहार और उत्तरप्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कई नागरिकों की मौत होने का बेहद दुःखद और हृदय विदारक समाचार मिला है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो दिवंगत आत्माओं को शांति दें और मृतकों के परिजनों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें'.
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बिहार और उत्तरप्रदेश में बिजली गिरने की घटना पर जताया शोक - CM Shivraj Singh Chauhan
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बिहार और उत्तरप्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से हुई लोगों की मौत पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.
बता दें आकाशीय बिजली गिरने से बिहार में अब तक 83 लोगों की जबकि उत्तर प्रदेश में 25 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार के गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, भागलपुर, मोतिहारी, दरभंगा, बांका, जहानाबाद, शिवहर, समस्तीपुर समेत कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मदद राशि देने का ऐलान किया है.
उत्तर प्रदेश में देवरिया, कुशीनगर, फतेहपुर, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, उन्नाव, प्रयागराज तथा बलरामपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.