भोपाल।मध्यप्रदेश में गुरूवार से लॉकडाउन की खबरों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गलत बताया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर जो भी इस तरह की खबरें चल रही हैं वह पूरी तरह निराधार हैं.
एमपी में लॉकडाउन की खबरें गलत, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी जानकारी - lockdown again mp
मध्यप्रदेश में गुरूवार से लॉकडाउन की खबरों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निराधार बताया है. शिवराज सिंह ने कहा है कि सोशल मीडिया पर जो भी इस तरह की खबरें चल रही हैं वह पूरी तरह निराधार हैं.
सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों में खबर चल रही हैं कि मध्यप्रदेश में कल से लॉकडाउन लगाया जा रहा है. यह खबर पूरी तरह से निराधार है. राज्य में लॉकडाउन को लेकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि राज्य में लॉकडाउन को लेकर प्रदेश शासन द्वारा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एक दिन पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगाए जाने की खबरों का खंडन किया था.
उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश में लॉकडाउन को लेकर अभी कोई भी प्रस्ताव नहीं है और न ही इस संबंध में कोई विचार किया जा रहा है. दरअसल ग्वालियर में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही थी कि पूरे मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगने जा रहा है. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रहा है.