भोपाल। MP में कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने की बात कही. उन्होंने लिखा कि प्रदेश में हम व्यवस्थाएं सतत बेहतर करने में जुटे हैं. आज 1000 से अधिक लोगों का टेस्ट करने की व्यवस्था है. मास्क से लेकर पीपीई किट की लगातार व्यवस्था कर रहे हैं. आप सबसे अनुरोध है कि सभी घरों में रहें ताकि आप, आपका परिवार, समाज, प्रदेश और देश सुरक्षित रहे.
MP में कोरोना वायरस को लेकर बोले सीएम शिवराज, 'व्यवस्थाओं को किया जा रहा बेहतर' - MP news
MP में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते आंकड़ों के बीच सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जनता से कई अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने की कोशिश में लगी है. उन्होंने लोगों से भी घरों में रहने की अपील की.
सीएम शिवराज ने लोगों से अपील करते हुए लिखा कि मेरा आपसे निवेदन है कि अगर कोविड-19 के लक्षण दिखें तो तत्काल 104 और 181 नंबर पर सूचना दें. यह ऐसी बीमारी नहीं है कि लक्षण है, तो मौत हो जाएगी. मौत केवल उन्हीं प्रकरणों में होती है जो बताने में देर करते हैं. अपने प्रदेश में 30 लोग स्वस्थ होकर वापस घर जा चुके हैं.
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए लिखा कि मैं जानता हूं कि कई जरूरी चीजों की कमी के कारण परेशानी हो सकती है. प्रशासन अत्यावश्यक चीजों को आप तक पहुंचाने का हरसंभव प्रयास कर रहा है, लेकिन फिर भी कष्ट तो होगा, उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं. आज कष्ट सहेंगे तो कल हम इस बीमारी को परास्त कर बाहर निकल सकेंगे.