मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तबाही की बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, CM शिवराज ने अधिकारियों के साथ की बैठक - flood in mp

भारी बारिश के बाद प्रदेश के लगभग सभी बांधों का वॉटर लेवल फुल हो गया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बारिश के हालातों पर जानकारी ली और कई अहम निर्देश भी दिए हैं.

Shivraj Singh Chauhan
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Aug 29, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 12:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कई जिलों में पिछले 24 घंटों से तेज बारिश हो रही है. भोपाल में भी रुक रुककर हो रही बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है. प्रदेश के लगभग सभी बांधों का वॉटर लेवल फुल हो गया है. जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अधिकारियों से बारिश के हालातों पर जानकारी ली. अब तक भोपाल और जबलपुर संभाग में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

सीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों से जारी तेज बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बन गई है. लगातार हो रही बारिश के बाद प्रदेश के लगभग सभी बांधों के गेट खोल दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बारिश के हालातों पर चर्चा की. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया है. आवश्यकता पड़ने पर इन टीमों को तत्काल डिप्लाय किया जा रहा है. वहीं छिंदवाड़ा बेलखेड़ा में जलभराव के चलते करीब 150 लोगों को सुरक्षित कैंप में पहुंचाया गया है. मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को जलभराव और तेज बारिश को लेकर कई अहम निर्देश भी दिए हैं.

  • इन बांधों के खोले गए गेट
    भदभदा डैम - 11 में से 7 गेट खोले गए.
    कलियासोत डैम - 13 में से 9 गेट खोले गए.
    तवा डैम - सभी 13 गेट खोले गए.
    इंदिरा सागर बांध - 22 गेट खोले गए.
    ओंकारेश्वर बांध - 23 में से 21 गेट खोले गए.
    राजघाट बांध - 18 में से 14 गेट खोले गए.
    बरगी बांध - 21 में से 17 गेट खोले गए.
    मंडला पेंच बांध - सभी गेट खोले गए.
Last Updated : Aug 29, 2020, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details