भोपाल।लाडली बहना की शुरुआत से पहले सीएम शिवराज पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सबसे पहली लाडली बहना मैं. आज यानि शनिवार को लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की लगभग सवा करोड़ महिलाओं के खाते में योजना की पहली किस्त 1 हजार रुपए डाले जाएंगे. सीएम शिवराज जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे.
CM ने कहा आज हर्ष का दिन: सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत अहम दिन, नारी वो वरदान है जिसके बिना दुनिया नहीं चल सकती, सरकार लगातार बेटियों की चिंता कर रही है, हमने बेटियों के विवाह की योजना बनाई, बेटी पैदा हो तो वो बोझ न लगे, इसलिए लाडली लक्ष्मी योजना बनाई, 2012 में लिंगानुपात 912 था. अब बढ़कर 956 हो गया, 56 प्रतिशत महिलाएं लोकल बॉडीज में चुनकर आईं, पुलिस और शिक्षक जैसी नौकरियों में आरक्षण दिया, रजिस्ट्री शुल्क में छूट दी, आज नारी विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ रही है.