मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुर्गा उत्सव में स्थापित होंगी सार्वजनिक झांकियां, एमपी सरकार का फैसला

कोरोना की समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज सिंह ने निर्णय लिया है कि अब प्रदेश भर में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा सकेगा, लेकिन इस दौरान मंदिरों एवं अन्य झांकियों पर केवल 100 लोग ही एक जगह पर एकत्रित हो सकेंगे.

-bhopal
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : Sep 6, 2020, 8:34 AM IST

Updated : Sep 6, 2020, 9:51 AM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से सरकार की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं. संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के द्वारा प्रदेश भर में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन की बेहतर व्यवस्था भी की जाएगी. इसके अलावा सरकार होम आइसोलेशन को भी बढ़ावा देगी. इसके अलावा सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए नवरात्रि पर्व पर सार्वजनिक तौर पर दुर्गा स्थापना एवं झांकियों के निर्माण को लेकर सहमति दे दी है. अब प्रदेश भर में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा सकेगा, लेकिन इस दौरान मंदिरों और झांकियों पर केवल 100 लोग ही एक जगह पर एकत्रित हो सकेंगे.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान कई अहम निर्णय लिए गए हैं.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मानना है कि अनलॉक 4.0 के बाद सभी तरह की व्यवस्थाएं पूरी तरह से शुरू की जाएंगी. प्रदेश सरकार के द्वारा पूरी क्षमता के साथ बसों को प्रारंभ किया जा चुका है. रविवार को लगने वाला लॉकडाउन भी पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता हो. इसे लेकर सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है.

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार ने ये भी निर्णय लिया है कि कोरोना संक्रमण के मामले में ऑक्सीजन की एक बहुत अहम भूमिका है. इसे लेकर प्रदेश भर में 31 अक्टूबर की जो योजना सरकार के द्वारा बनाई गई है, उसके तहत ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था सरकार के द्वारा की जाएगी.

इसे लेकर अब प्रदेश में इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन का निर्माण जो वर्तमान में किया जा रहा है, उसे अब रोका जाएगा. उसकी जगह पर अब केवल मेडिकल ऑक्सीजन का ही निर्माण किया जाएगा.

इस मामले को लेकर इंडस्ट्री डिपार्टमेंट पूरी व्यवस्था देख रहा है. पूरे प्रदेश में ये सुनिश्चित किया जाएगा कि जहां पर भी इंडस्ट्रियल एरिया है और जहां पर भी इस तरह की ऑक्सीजन बनाई जाती है, वहां पर अब केवल मेडिकल ऑक्सीजन का ही निर्माण किया जाएगा.

Last Updated : Sep 6, 2020, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details