मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कालाबाजारी को लेकर सीएम शिवराज सख्त, कहा- नियमों का उल्लंघन करने पर भेजा जाए जेल - Big statement of CM Shivraj Singh

कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में आला अधिकारियों की आनन फानन में बैठक बुलाई. बैठक में सीएम ने निर्देश दिए हैं कि कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त व्यवस्था बनाई जाए और इसके बाद भी यदि कोई उल्लंघन करता है तो उसे जेल भेजा जाए.

cm-shivraj
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

By

Published : Aug 26, 2020, 4:25 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में आला अधिकारियों की आनन फानन में बैठक बुलाई. बैठक में कई अधिकारियों के अलावा EOW के अधिकारियों को भी तलब किया गया. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दो टूक कहा है कि आज कोई तर्क वितर्क नहीं होगा. कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त व्यवस्था बनाई जाए और इसके बाद भी यदि कोई उल्लंघन करता है तो उसे जेल भेजा जाए.

CM शिवराज की बड़ी बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूरिया और राशन में हो रही कालाबाजारी को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि यूरिया और राशन में कालाबाजारी को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि राशन और खाद में कालाबाजारी रोकने के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि जो कालाबाजारी कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि ऐसी व्यवस्था बनाएं ताकि कालाबाजारी की कोई गुंजाइश ना बचे, और यदि इसके बाद भी कोई कालाबाजारी करता है तो उसे जेल भेजा जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी मामले में अलग से जांच की जरूरत हो तो वह EOW को सौंपी जाए. और सभी जिला कलेक्टर और एसपी को भी कालाबाजारी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details