भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने फसल बीमा का आधार ऐसा बना दिया था कि किसानों को लाभ ही नहीं मिल सका. जबकि हमने पिछले 2 साल में 17,000 करोड़ किसानों के खाते में डाले हैं. कमलनाथ कहते हैं कि सीएम बार-बार झूठ बोल रहे हैं. सीएम शिवराज ने 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वचन पत्र को दिखाते हुए कहा कि झूठ का पुलिंदा यह वचन पत्र है, जिसका एक भी वचन सवा साल में कांग्रेस ने पूरा नहीं किया. उधर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कमलनाथ पर निशाना साधा है.
नरोत्तम मिश्रा ने भी साधा निशाना :गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं. लेकिन कमलनाथ जवाब कुछ का कुछ देते हैं. उनसे सवाल पूछो खेत का तो वह जवाब देते हैं खलिहान का. कमलनाथ प्री बोर्ड एग्जाम में ही फेल हो रहे हैं. जब विधानसभा का बोर्ड का एग्जाम आएगा तो उनकी क्या स्थिति बनेगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों को लेकर सवाल किया तो वह जवाब दे रहे थे जननी एक्सप्रेस का. इससे समझा जा सकता है कि कमलनाथ की क्या हालत होने वाली है.