भोपाल। कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने संघ पर निशाना साधा तो मुख्यमंत्री शिवराज ने पलटवार करते हुए उन्हें नसीहत दे डाली. सीएम शिवराज ने कहा कि संघ से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की गीदड़धमकी दी जा रही है. ऐसी धमकी देने वाले कई लोग आए और चले गए. ऐसी धमकी ये लोग कब से दे रहे हैं. शिवराज ने कहा कि अब तक संघ का क्या बिगड़ पाए हो. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देशभक्तों का संगठन है. संघ में व्यक्ति निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी. देश के लिए जीने और मरने वाले लाखों स्वयंसेवक तैयार हो गए हैं. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे कांग्रेसियों की कुंठा समझ में नहीं आती है. देख लेंगे कर्मचारियों अधिकारियों को निपटा देंगे, मिटा देंगे. जिनको वह देख लेने की धमकी दे रहे हैं, आखिर वह भी इंसान हैं. उनका भी सम्मान है. उनका अपमान नहीं किया जाना चाहिए.
क्या कहा था कांग्रेस नेता भूरिया ने :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया ने रविवार को कहा था कि ऐसे सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को चिह्नित किया जा रहा है, जो संघ की शाखाओं में जाते हैं. ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है. कांग्रेस की सरकार आने पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. भूरिया के इस बयान से बीजेपी नेताओं का पारा चढ़ गया. सोमवार को एक कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कांतिलाल भूरिया के इस बयान की कड़ी निंदा की.
कांग्रेस की कार्यकारिणी सर्कस है :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी पर चुटकी ली है. सीएम शिवराज ने कि ये कार्यकारिणी थोड़ी है, ये तो सर्कस है. कार्यकर्ता कोई बचा ही नहीं, जितने थे सब पदाधिकारी बना दिए. आपने देखा होगा कि इसके बाद भी कहा है कि ये अंतिम नहीं है. अभी और है. सीएम शिवराज ने कहा कि ये अद्भुत पार्टी है. 150 महामंत्री बना दो, 150 क्या, अभी वो 550 भी कर देंगे. जो पॉलिटिकल अफेयर कमेटी है, उसमें तो पिता के साथ पुत्र भी शामिल है. कहीं मां-बेटा की पार्टी और कहीं पिता पुत्र की पार्टी.