मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM Shivraj VS Bhuria : RSS को समर्थन देने वाले अफसरों को धमकाने पर छिड़ा वाकयुद्ध

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस से जुड़ने पर धमकी देने वाले कई नेता आए और चले गए लेकिन कुछ नहीं बिगाड़ पाए. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को (CM Shivraj taunt on Congress) सर्कस बताया है.

CM Shivraj taunt on Congress
CM शिवराज ने कांग्रेस पर ली चुटकी नई कार्यकारिणी को बताया सर्कस

By

Published : Jan 23, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Jan 23, 2023, 3:49 PM IST

CM शिवराज ने कांग्रेस पर ली चुटकी नई कार्यकारिणी को बताया सर्कस

भोपाल। कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने संघ पर निशाना साधा तो मुख्यमंत्री शिवराज ने पलटवार करते हुए उन्हें नसीहत दे डाली. सीएम शिवराज ने कहा कि संघ से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की गीदड़धमकी दी जा रही है. ऐसी धमकी देने वाले कई लोग आए और चले गए. ऐसी धमकी ये लोग कब से दे रहे हैं. शिवराज ने कहा कि अब तक संघ का क्या बिगड़ पाए हो. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देशभक्तों का संगठन है. संघ में व्यक्ति निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी. देश के लिए जीने और मरने वाले लाखों स्वयंसेवक तैयार हो गए हैं. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे कांग्रेसियों की कुंठा समझ में नहीं आती है. देख लेंगे कर्मचारियों अधिकारियों को निपटा देंगे, मिटा देंगे. जिनको वह देख लेने की धमकी दे रहे हैं, आखिर वह भी इंसान हैं. उनका भी सम्मान है. उनका अपमान नहीं किया जाना चाहिए.

क्या कहा था कांग्रेस नेता भूरिया ने :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया ने रविवार को कहा था कि ऐसे सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को चिह्नित किया जा रहा है, जो संघ की शाखाओं में जाते हैं. ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है. कांग्रेस की सरकार आने पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. भूरिया के इस बयान से बीजेपी नेताओं का पारा चढ़ गया. सोमवार को एक कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कांतिलाल भूरिया के इस बयान की कड़ी निंदा की.

कांग्रेस की कार्यकारिणी सर्कस है :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी पर चुटकी ली है. सीएम शिवराज ने कि ये कार्यकारिणी थोड़ी है, ये तो सर्कस है. कार्यकर्ता कोई बचा ही नहीं, जितने थे सब पदाधिकारी बना दिए. आपने देखा होगा कि इसके बाद भी कहा है कि ये अंतिम नहीं है. अभी और है. सीएम शिवराज ने कहा कि ये अद्भुत पार्टी है. 150 महामंत्री बना दो, 150 क्या, अभी वो 550 भी कर देंगे. जो पॉलिटिकल अफेयर कमेटी है, उसमें तो पिता के साथ पुत्र भी शामिल है. कहीं मां-बेटा की पार्टी और कहीं पिता पुत्र की पार्टी.

कमलनाथ के झूठे वादे :सीएम शिवराज ने कहा कि यह कांग्रेस की नियति हो गई है. पार्टी में कार्यकर्ता कहां हैं, पता ही नहीं. केवल तुष्टीकरण चल रहा है. सीएम ने कहा कि कमलनाथ रोज एक नया वादा कर देते हैं. मैंने कल भी कहा था पुराना वचन पत्र पूरा किया नहीं और अब जो चाहो वह लिख दो, कुछ लेना-देना तो है नहीं. लेकिन जनता भुलावे में नहीं आने वाली. कमलनाथ यह सोचते होंगे कि झूठे वादे करके फिर सत्ता में आ जाएं तो प्रदेश की जनता अब उनको लूटने का मौका नहीं देगी. जनता इनसे एक बार धोखा खा चुकी है.

कमलनाथ पर भड़के CM शिवराज, जानिए क्यों कहा कुंठित बुजुर्ग व्यक्ति..

कांग्रेस ने की कार्यकारणी की घोषणा :बता दें कि प्रदेश कांग्रेस ने कार्यकारिणी का एलान किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी नई टीम बना ली है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है. इसमें 50 उपाध्यक्ष और 105 महामंत्री बनाए गए हैं. इस बार कार्यकारी अध्यक्ष एक भी नहीं रखा गया. काफी दिनों से कांग्रेस की इस सूची का इंतजार किया जा रहा था. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कार्यकारिणी काफी अहम मानी जा रही है.

Last Updated : Jan 23, 2023, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details