भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा. उन्होने कहा कि राहुल बहुत झूठे आदमी है. ऐसा व्यक्ति जो रोज झूठ बोलता है, उसे झूठ बोलने की सजा मिलनी चाहिए. देश के लोकतंत्र और पवित्र संसद पर झूठा इल्जाम लगाने पर देश को राहुल गांधी का बहिष्कार करना चाहिए. सीएम शिवराज ने कहा कि झूठ बोलकर कोर्ट में एक बार राहुल गांधी माफी मांग चुके हैं. लेकिन उनकी यह आदत नहीं सुधर रही है. विदेश में जाकर भारत का अपमान करना राहुल गांधी की आदत बन चुकी है. सीएम ने कहा कि ये वही राहुल गांधी हैं, जिन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश के किसानों का 2 लाख रुपए का कर्जा 10 दिन में माफ कर दूंगा. लेकिन कर्ज माफ नहीं हुआ और न ही मुख्यमंत्री कमलनाथ को हटाया गया.
शिवराज ने उठाया था देशभक्ति का मामला: इससे पहले कर्नाटक दौरे पर शिवराज ने राहुल गांधी के देशभक्त होने पर भी निशाना साधा था. उन्होने कहा था कि वो वाकई भारतीय हैं इस पर शक है. उन्होने कांग्रेस सांसद की मेच्योरेटी पर भी सवाल खड़े किए थे. इसके जवाब में कांग्रेस ने निशाना साधते हुए राहुल गांधी का एक ट्वीट शेयर किया था और कहा था कि 'सावरकर समझा क्या, ये राहुल गांधी है.' इस पर भी शिवराज ने तंज कसते हुए ट्वीटर पर ही जवाब दिया कि विदेश में जाकर देश का अपमान करने वाले नेता क्या जानें सावरकर की देशभक्ति.