मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज का ममता पर निशाना: अहंकार में चूर हो गई हैं ममता दीदी - ममता बनर्जी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री के प्रति किए गए व्यवहार की निंदा की है. शिवराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी अहंकार में चूर हो गई है.

सीएम शिवराज का ममता पर निशाना
सीएम शिवराज का ममता पर निशाना

By

Published : May 28, 2021, 10:52 PM IST

Updated : May 28, 2021, 11:01 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री के प्रति किए गए व्यवहार की निंदा की है. शिवराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी अहंकार में चूर हो गई है, लेकिन जब रावण का अहंकार नहीं टिका तो तुम क्या हो. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ममता दीदी ने आज अपना कद काफी छोटा कर लिया.

सीएम का ऐसा बर्ताव बंगाल की जनता का अपमान

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, उनके पीछे देश चलता है. वह अगर पश्चिम बंगाल गए थे तो वहां जनता के कल्याण के लिए गए थे. तूफान में पीड़ित भाई-बहनों का हाल-चाल जानने गए थे. उस समय किसी मुख्यमंत्री का ऐसा बर्ताव करना ये पश्चिम बंगाल की जनता का अपमान है.

कमलनाथ के बिगड़े बोल- मेरा भारत महान नहीं, बदनाम! शिवराज का झन्नाटेदार जवाब- देशद्रोही हैं कमलनाथ

प्रधानमंत्री देश का सम्मान होता है

सीएम ने ममता बनर्जी के व्यवहार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं भी वर्षों से मुख्यमंत्री हूं, जब मनमोहन प्रधानमंत्री थे, तो मैं लगभग 9 साल उनके साथ मुख्यमंत्री रहा. हमने कभी भी उनके सम्मान पर आंच नहीं आने दी. एक बार तो जब यूएसए में उनको अंडर अचीवर कहा था, तो मैंने कहा था कि भारत का प्रधानमंत्री अंडर अचीवर नहीं हो सकता. भारत का प्रधानमंत्री देश का सम्मान होता है. कोई मुख्यमंत्री इस तरह का बर्ताव करते यह सोचे कि मैंने उन्हें अपमानित कर दिया, तो ममता दीदी तुमने अपना कद बहुत छोटा कर दिया है.

Last Updated : May 28, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details