भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री के प्रति किए गए व्यवहार की निंदा की है. शिवराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी अहंकार में चूर हो गई है, लेकिन जब रावण का अहंकार नहीं टिका तो तुम क्या हो. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ममता दीदी ने आज अपना कद काफी छोटा कर लिया.
सीएम का ऐसा बर्ताव बंगाल की जनता का अपमान
ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, उनके पीछे देश चलता है. वह अगर पश्चिम बंगाल गए थे तो वहां जनता के कल्याण के लिए गए थे. तूफान में पीड़ित भाई-बहनों का हाल-चाल जानने गए थे. उस समय किसी मुख्यमंत्री का ऐसा बर्ताव करना ये पश्चिम बंगाल की जनता का अपमान है.